जंगल सफारी में नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, पहले चीतल-भालू और अब सांभर की मौत।
रायपुर: जंगल सफारी में जानवरों के मरने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। अब गुरुवार को सांभर की मौत हो गई। प्रबंधन मौत की वजह टीबी की बीमारी बता रहा है। सफारी स्थित अस्पताल में उसका पीएम करके बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। गुरुवार को ही सांभर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दंे कि पिछले माह भी एक चीतल और एक भालू की मौत हो गई थी। चीतल की मौत का कारण प्रबंधन ने आपसी द्वंद बताया था। दूसरी ओर भालू की मौत सर्पदंश से बताई। सफारी में वन्य जीवों की लगातार मौत से प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
एेसे हुआ खुलासा
सांभर की मौत का खुलासा सफारी एरिया से लगे गांव भेलवाडीह के सरपंच राजेन्द्र सिन्हा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और वन मंत्री महेश गागड़ा से की है। सिन्हा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि सफारी में जीवों की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है। सरपंच ने सफारी में अब तक हुई सभी मौत के मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
एक सांभर जन्म भी
सफारी के अधिकारियों ने बताया कि सांभर की गुरुवार को मौत दोपहर में हुई थी। दूसरी ओर इसह्ली दिन एक सांभर का जन्म भी हुआ है। प्रभारी अनिल सोनी का कहना है कि सांभर की मृत्यु से प्रबंध को दुख में था। शाम को एक सांभर के जन्म के बाद यहां के कर्मचारियों को थोड़ी खुशी मिली है।
जंगल सफारी में ये जानवर
बाघ- 04 और 03 शावक
सिंह – 04 व 03 शावक
हिरण -73
काला हिरण-14
कोटरी-07
मगरमच्छ-09
भालू-04
मोर-09
सांभर-05
नील गाय-06
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- [email protected]]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।