Breaking News

हिंदी दिवस: लेखिका संघ की काव्य संगोष्ठी।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ हिंदी दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश राष्ट्र भाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा जबलपुर में विभिन्न पाठशालाओं के हायर सेकेंड्री आयु वर्ग के विद्यार्थियों के मध्य कला वीथिका में निबंध, भाषण, पेंटिंग देखकर कहानी लिखो आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता प्रदान की। दूसरे चरण में हिंदी लेखिका संघ जबलपुर द्वारा काव्य संगोष्ठी रखी गई।

मुख्य अतिथि डॉ चंद्रा चतुर्वेदी , अध्यक्ष डॉ अनामिका तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉ अंबर प्रियदर्शी, संघ अध्यक्ष अर्चना मलैया, कार्यक्रम सलाहकार छाया त्रिवेदी मंचासीन अतिथि थे। डॉ कामना तिवारी के संयोजन एवं संचालन में अर्चना गोस्वामी,मीना भट्ट, विनीता पैगवार, मिथलेश नायक, रत्ना ओझा, डॉ छाया सिंह, अनिता श्रीवास्तव, रेखा चौधरी,, निर्मला तिवारी , ज्योत्सना शर्मा,डॉ आशा श्रीवास्तव,गायत्री नीरज , प्रभा विश्वकर्मा,मंजू गोरे, मीनाक्षी शर्मा, सारिका नायक, काजल मानेक ने स्तरीय रचनाओं के माध्यम से हिंदी भाषा की गरिमा का गुणगान किया। राजकुमारी रैकवार, उमा मिश्रा प्रीति, छाया सक्सेना, सीमा बादल का सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन श्रीमती निर्मला तिवारी ने किया।

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *