Breaking News

श्रमवीर न्यूज़ पोर्टल संघ नरसिंहपुर इकाई ने सौंपा ज्ञापन।

काली झंडी के साथ,प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाये जाने की मांग।

नरसिंहपुर: देश मे लगातार पत्रकारों पर हमलों के मामले सामने आ रहे हैं,बीते दिनों एक बार फिर एक पत्रकार सच की जंग लड़ते हुए अपने जीवन की जंग हार गया,बेंगलुरु की वरिष्ठ कन्हड़ पत्रकार गौरी लंकेश की निर्मम हत्या, हमलावरों के डर और कायरता का प्रतीक है,वह जीते नही,जीत तो उस जज्बे की है,जिसने भृष्टाचारियो को इस कदर हिला कर रख दिया था,की उस वह उससे जीत नही पाए और कायरतापूर्ण तरीके से उनकी हत्या कर दी,जब तक जिंदगी रही उसकी कलम रुकी नही,वह लिखती रही समाजहित में कार्य करती रही,परन्तु इसे देश की बदनशीबी ही कहेंगे कि,चौथा स्तम्भ, और सच का आईना जैंसे नाम देने के बाद भी,इस देश मे पत्रकारों के लिए कोई विशेष कानून नही है,आये दिन इस प्रकार की घटनायें पत्रकारों के मनोबल को तोड़ने का असफल प्रयास हैं,परंतु कहीं न कहीं इन घटनायों से लोकतंत्र एवं कानून जैंसी बातें चुभती सी प्रतीत होती हैं,शासन-प्रशासन एवं जनता के बीच की कड़ी ही जब सुरक्षित नही तो आम आदमी की क्या हालत होगी यह भी विचारणीय है,एक पत्रकार की इस प्रकार निर्मम हत्या से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है,गौरी लंकेश जी की हत्या पत्रकार जगत के लिये अपूर्णीय छति है इस दुखद एवं निर्मम हत्या का विरोध करते हुए श्रमवीर पत्रकार कल्याण परिषद की इकाई श्रमवीर न्यूज पोर्टल संघ नरसिंहपुर द्वारा समस्त पत्रकार साथियों ने प्रधानमंत्री जी एवं गृहमन्त्री जी के नाम काली झंडी युक्त ज्ञापन कलेक्टर महोदय को  सौंपकर विरोध दर्ज कराया,एवं गौरी लंकेश जी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने एवं पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाये जाने की मांग की,ज्ञापन में श्रमवीर न्यूज पोर्टल संघ के जिला संयोजक ललित श्रीवास्तव,दीपचंद्र जाटव,बंटी साहू,सलामत  खान,मंजीत छाबड़ा,बबलू कहार,प्रभात ठाकुर, जगदीस पटेल,दलजीत खनूजा,सुबोध नामदेव,अंशुल श्रीवास्तव,हेमराज विश्वकर्मा ,नरेंद्र श्रीवास्तव,शेख अज्जू खान,संजू मेहरा,इत्यादि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

About WFWJ

Check Also

महाभारत के लाक्षागृह से प्रेरित छात्राओं ने जानी लाख खेती की तकनीकि

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में 02 दिवसीय कार्यशाला का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *