Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां की अराधना में लीन रहे, ब्राम्हण महिला परिषद् क्लब के भक्त।

शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर मां की अराधना में लीन रहे, ब्राम्हण महिला परिषद् क्लब के भक्त।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ दो वर्ष के इंतज़ार के बाद ब्राम्हण महिला परिषद् के द्वारा विशाल गरबे का आयोजन होटल सत्या अशोका में किया गया। जिसमें सभी ने हर्षो उल्लास से भाग लिया और अध्यक्ष कविता रिछारिया ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी । सबसे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया ।

जिसमें गरबा की मुख्य अतिथी माया इंदु तिवारी, गीता शरत् तिवारी, मनीषा रोहाणी,नीता शर्मा, डा. अजना तिवारी, भावना तिवारी एवं सुनयना जायसवाल, बिन्दु दुबे, मंजु दुबे, सुनीता शर्मा रही।

कार्यक्रम में – घूमर, डांडिया आरती फ्री स्टाइल और सोलो डान्स की प्रस्तुतियां विशेष नये स्टेप्स के साथ की गई। कार्यक्रम की आयोजिका सुनीता तिवारी, इति तिवारी, योजना तिवारी, सुनीता शर्मा, सविता तिवारी, साधना चर्तुवेदी, कविता रिछारिया, अन्नू चर्तुवेदी, प्रीति दीक्षित, आयु तिवारी, संगीता तिवारी, रूचि तिवारी, मांडवी, रामलक्ष्मी, प्राची उपाध्याय, नीलम, मुम्ता, दीपाली तिवारी आदि मौजूद रही ।

About WFWJ

Check Also

पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फोटो में दिखा नर्मदा का सौंदर्य मां नर्मदा पंचकोशी फोटोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *