नई दिल्ली: फेसबुक को आज पूरे 13 साल जन्मदिन फेसबुक “फ्रेंड्स डे” के तौर पर मना रहा यूजर्स को खास तोहफा दिया फेसबुक ने अपने जन्मदिन पर दिया यूजर्स को खास तोहफा फेसबुक को आज पूरे 13 साल हो गए अपना ये जन्मदिन फेसबुक “फ्रेंड्स डे” के तौर पर मना रहा दें कि इस वक्त फेसबुक के 1.86 बिलियन यूजर फेसबुक ने अपने सभी यूजर के लिए “फ्रेंड्स डे” पर आधारित दिलचस्प वीडियो बनाए ये वीडियो सभी की न्यूज फीड पर दिखाई दे रही वीडियो में यूजर के दोस्तों के छोटे फोटो से बना एक नृत्य करता हुआ चित्र फ्रेंड्स डे वीडियो में आपके फेसबुक फ्रेंड और फेसबुक पर शेयर की हुई आपकी यादें शामिल होंगी। फेसबुक ने बताया कि “फ्रेंड्स डे” पर आप शटैग #friendsday का उपयोग कर अपने इस वीडियो को साझा करने के साथ अन्य तस्वीरें, दोस्ती के बारे में कहानियां और अपने दोस्तों के साथ बातचीत भी कर सकते फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फ्रेंड्स डे मनाने का विचार फेसबुक के 11वें जन्मदिन पर दिया तब से यह काफी लोकप्रिय हो रहा।
Tags STAR BHASKAR
Check Also
आजाद हिंदुस्तान का मन्त्र-करेंगे और करके रहेंगे-पीएम ।
देश की आज़ादी के लिए वर्ष 1942 में छेड़े गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 75 …