प्रतिष्ठित
फोब्र्स पत्रिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व
के दस सबसे ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया
है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को लगातार
चौथी बार इस सूची में शीर्ष स्थान पर रखा गया है,
वहीं अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का
क्रम उनके बाद आता है। विश्व के सबसे ताकतवर
74 लोगों की सूची में मोदी नौवें स्थान पर हैं। फोब्र्स
ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री 1.3 अरब की
जनसंख्या वाले देश में अब भी बहुत अधिक लोकप्रिय
हैं। सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश
अंबानी को 38वें स्थान पर रखा गया है। माइक्रोसॉफ्ट
के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला को सूची में 51वां
स्थान मिला है।
Tags BIG NEWS
Check Also
आजाद हिंदुस्तान का मन्त्र-करेंगे और करके रहेंगे-पीएम ।
देश की आज़ादी के लिए वर्ष 1942 में छेड़े गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 75 …