Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फोटो में दिखा नर्मदा का सौंदर्य मां नर्मदा पंचकोशी फोटोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरताल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि और स्वामी रामचंद्र दास महाराज एवं बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद अग्रवाल पंडित रोहित दुबे द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट द्वारा 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को पंचकोसी परिक्रमा के दौरान फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह सहित नगद राशि पुरस्कार वितरण किया गया । प्रथम पुरस्कार ऋषि समद 11,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार श्याम करोसिया को 5000 और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये मेहुल यादव को दिया गया । इस अवसर पर 14 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार1000- 1000 रुपए के प्रदान किए गए । इसमें सुगन जाट,संजय राठौर ,प्रमोद बड़समुद्रकर,अफरोज खान,राजेश मालवीय,अनिल तिवारी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, उमाशंकर मिश्रा,अमित राठौर,महेश सोंधिया, सचिन सोनी,शुभम साहू,अमित सोनी,यतनेश केशरवानी गौरव यादव को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर मंच संचालन नर्मदा महाआरती संस्थापक और परिक्रमा संरक्षक डॉ सुधीर अग्रवाल ने किया ।

आभार प्रदर्शन डॉ शिवशंकर पटेल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित मनमोहन दुबे. श्याम मनोहर पटेल ने विधि विधान से पूजन अर्चन व स्वस्ति वाचन से किया । इस अवसर पर कर्मचारी संघ के नेता योगेंद्र दुबे का नर्मदा स्वच्छता का सम्मान एवं निर्णायक मंडल से के के अग्रवाल, नितिन पोपट,बृजेश शुक्ला, कृष्णकुमार भसीन मुकुल यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।

About WFWJ

Check Also

विधि के छात्र-छात्रा फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ सरदार पटेल विधि महाविद्यालय पिपरिया, खमरिया, जबलपुर में आज दिनांक 12/11/2022 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *