केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने
कहा कि देश की 1000 ग्राम पंचायत
को डिजिटल बनाया जाएगा।
साथ ही कहा कि अगले ढाई साल
में छह करोड़ लोगों को डिजिटल
साक्षर किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 65,000 ग्रामीण
सहकारी बैंकों की शाखाओं का
कंप्यूटरीकरण किया जाएगा।
5 दशमलव 58 लाख राशन की
दुकानों को आधार से इनबिल्ट
किया जाएगा।
आधार पर आधारित पेमेंट सिस्टम
को इसी महीने लॉन्च किया
जाएगा।
Check Also
आजाद हिंदुस्तान का मन्त्र-करेंगे और करके रहेंगे-पीएम ।
देश की आज़ादी के लिए वर्ष 1942 में छेड़े गए ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के 75 …