Breaking News
Home / देश / मध्य प्रदेश / जबलपुर / चाटवाले के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या

चाटवाले के बेटे की चाकू से गोदकर हत्या

जबलपुर। तिलवाराघाट में पत्नी और दो बेटियों के साथ
चाट खाने पहुंचे एक युवक को चाटवाले का पानी पाउच
के पांच रुपए अलग से मांगना इतना नागवार गुजरा की
उसने चाकू से गोदकर उसके 16 वर्षीय बेटे की हत्या
कर दी। वारदात के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे मृतक
के पिता और भाई पर भी आरोपी ने चाकू से दनादन कई
वार कर दिए। इससे वे दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो
गए। सोमवार शाम 5.30 बजे हुई इस वारदात से
इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक अपने पिता
और मृत भाई को एक्टिवा में बैठाकर मेडिकल पहुंचा।
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर
पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी
तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से इलाके में
तनाव का माहौल है। देवताल निवासी गौरीशंकर उर्फ
बबलू केसरवानी चाट का ठेला लगाता है। तिलवारा घाट
में मकर संक्रांति के मेले में बबलू हर साल अपने बेटों के
साथ दुकान लगाता है। इस वर्ष भी उसने तीन दिन से
तिलवाराघाट किनारे दुकान लगाई थी। जहां वह अपने
छोटे बेटे हिमांशु (16) के साथ चाट की दुकान पर खड़ा
था। वहीं, बड़ा बेटा नितिन (21) डोसे की दुकान पर
था। शाम करीब 5.30 बजे तिलवारा निवासी जितेन्द्र
उर्फ जित्तू वैदेही महाराज अपनी पत्नी और 8-10
साल की दो बेटियों के साथ चाट खाने बबलू की दुकान
पर पहुंचा। 55 रुपए का बिल होने पर जित्तू ने बबलू को
50 रुपए दिए और जाने लगा। इस पर बबलू ने बोला
पानी के पाउच के पांच रुपए और चाहिए, लेकिन जित्तू ने
पैसे देने से इंकार कर दिया। बबलू ने बातों-बातों में
बोला चलो हटाओ, ये बात जित्तू को इतनी बुरी लगी
कि उसने चाकू निकालकर बबलू को धमकाना शुरू कर
दिया। पिता की बेइज्जती होती देख हिमांशु ने जित्तू
का विरोध किया तो उसने हिमांशु के पेट में चाकू से एक
के बाद एक कई वार कर दिए। हिमांशु लहूलुहान होकर
जमीन पर तड़पने लगा। यह देख पास ही दुकान लगाए
उसका बड़ा भाई नितिन दौड़ते हुए मदद के लिए पहुंचा
तो आरोपी ने उसके सीने पर भी चाकू से वार कर दिया।
अचानक हुई वारदात के दौरान बबलू ने जित्तू को रोकने
की कोशिश की तो आरोपी ने उसके सीने पर भी चाकू से
वार कर घायल कर दिया। पत्नी-बच्चियों को छोड़कर
भागा आरोपी चाकू के हमले में घायल बबलू, हिमांशु
और नितिन तीनों को लहूलुहान तड़पता देख आरोपी
जित्तू पत्नी और बच्चियों को घटनास्थल पर ही
छोड़कर भाग निकला। इसी बीच भीड़ ने आरोपी की
पत्नी और बच्चियों को घेर लिया। लेकिन बबलू ने उन्हें
बचाते हुए एम्बुलेंस को फोन लगाने के लिए कहा। पीछे
लगे नितिन को युवकों ने पीटा चाकू मारने के बाद भाग
रहे जित्तू का पीछा करते हुए घायल नितिन उसके घर
तक पहुंचा ही था कि तभी वहां खड़े युवकों ने नितिन को
घेरकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर वह जान
बचाकर किसी तरह घाट पर लौटा। इसके बाद अपनी
एक्टिवा पर पिता और भाई को लेकर मेडिकल पहुंचा।
लेकिन वहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया।
8 दिन बाद घर में है शादी मेडिकल में भर्ती बबलू
केसरवानी ने बताया कि 8 दिन बाद उसके घर में बेटी
की शादी है, लेकिन छोटे बेटे की हत्या से उसका पूरा
परिवार गहरे सदमे में है। आपराधिक परिवार का है
वैदेही हिमांशु की हत्या करने वाला जित्तू वैदेही का पूरा
परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है। साल 2012 में
वैदेही के बड़े भाई दिब्बू महाराज 16 साल हत्या की
सजा काटने के बाद जब लौटा था तब उसने क्षेत्र के
एक विकलांग युवक को अपनी शिफ्ट कार में बांधकर
तीन किलोमीटर तक घसीटकर आतंक मचाया था। ये
मामला काफी सुर्खियों में आया था। तनाव के बीच
भारी फोर्स तैनात हिमांशु की हत्या और उसके पिता व
भाई पर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र में तनाव का
माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी के घर के अलावा
पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दिया है। सूत्रों के
अनुसार पुलिस ने आरोपी जित्तू को हिरासत में ले लिया
है। लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई
है। …………. तिलवारा क्षेत्र में पांच रुपए के
लेनदेन पर चाट वाले के 16 वर्षीय बेटे की हत्या कर
दी गई है। जबकि बीचबचाव में मृतक के पिता और भाई
गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोपी की पहचान कर ली
गई है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रवीन्द्र गौतम, टीआई गढ़ा

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
[email protected]
पर सूचित करें।
साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ
दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा
सके ।

About WFWJ

Check Also

पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फोटो में दिखा नर्मदा का सौंदर्य मां नर्मदा पंचकोशी फोटोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *