Breaking News

इंद्राआवास की दूसरी क़िस्त आज वर्षो से अटकी!

सतना:- मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले का
इंद्राआवास की दूसरी क़िस्त आज वर्षो से अटकी
जिला पंचायत जनपद पंचायत के चक्कर काट काट
थक गया हितग्राही

पहली क़िस्त में रिश्वत न मिलने पर राशि गमन
का लगाया आरोप

भदनपुर पहाड़ – मैहर तहसील के ग्राम भदनपुर में
दो वर्ष पूर्व कई लोगो को शासन द्वारा
इंद्राआवास योजना से घर बनाने के लिए सहायता
राशि मिली जिसमे शासन के नियमानुसार पात्र
अशोक शुक्ला थे जिन्हें भी इंद्राआवास की राशि
सिर्फ कागज में मिली सूचना पाते हो अशोक
शुक्ला ने पता लगाया की शासन से आई राशि कहा
गई तब पता चला जनपद और पंचायत के
कर्मचारियों की मिलीभगत से राशि दूसरे के खाते
में डाल दी गई है जिसकी सूचना अशोक शुक्ला ने
जनपद में पदस्थ सीईओ ममता मिश्रा को दी
उनके हस्तक्षेप के बाद अशोक शुक्ला की पहली
क़िस्त अशोक शुक्ला के खाते में आई पहली
क़िस्त आ जाने से घर का अधूरा निर्माण हुआ और
अशोक शुक्ला द्वारा वर्ष 2015 में द्वितीय
क़िस्त के लिए आवेदन पंचायत जनपद में दिया
गया लेकिन कई महीनो तक राशि नही आई इसके
बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
चलाये ग्राम उदय भारत उदय में दूसरी क़िस्त के
लिए कागज जमा किये लेकिन लंबे इंतजार तक
राशि खाते में नही आई अशोक शुक्ला ने द्वितीय
क़िस्त की आस में सीएम हेल्पलाइन में23 जून
2016 को शिकायत करवाई जिसका शिकायत
नंबर 2232279 है लेकिन आज आठ महीने हो
गए खाते में राशि नही आई पता चला की दूसरी
क़िस्त भी दूसरे के खाते में चली गई है जिसका
कुछ भाग निकाल के उपयोग भी कर चुका है
भदनपुर निवासी अशोक शुक्ला आज भी द्वितीय
क़िस्त की आस में है अगर माने तो अशोक शुक्ला
की द्वितीय क़िस्त जनपद पंचायत के भ्रष्ट
अधिकारियो के भेट चढ़ चुका है सीएम हेल्पलाइन
में आज आठ महीने से शिकायत होने के बाद भी
किसी अधिकारी ने मामले को सज्ञान में नही लिया
और न ही आज तक दूसरे ब्यक्ति के खाते में गई
राशि को अशोक शुक्ला के खाते में डाल सके
अशोक शुक्ला ने आरोप लगाया है की जिले में बैठे
विभाग के सभी अधिकारियो के भ्रष्टाचार की भेट
मेरे इंद्राआवास की दूसरी क़िस्त चढ़ गई है
अशोक शुक्ला द्वारा जिला कलेक्टर महोदय से
सभी भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ जांच की मांग
की है
देखते है जिला कलेक्टर मामले को सज्ञान में लेते
है या नही क्या मामले की जाँच होगी या नही

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *