इंदौर 8 मार्च . इंदौर की चोइथराम सब्जी
मंडी में बुधवार दोपहर गैस टंकी में हुये विस्फोट में
तीन व्यक्ति बुरी तरह से घाल हुए है .जिन्हें निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये विस्फोट एक फल
दुकान में दोपहर में हुए धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में
अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वहां मौजूद तीन
लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पास ही के एक
निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे की जानकारी लगते ही विधायक जीतू पटवारी
भी मौक़े पर पहुंचे और घायलों को ऑटो की मदद से
अस्पताल भेजा।
Check Also
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसान पखवाड़े के अंतर्गत, किसान मेला सम्पन्न।
स्टार भास्कर डेस्क/रिपोर्ट अमित सोनी/जबलपुर@ बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक …