Breaking News
Home / देश / अफवाहों पर लगाम ,सोशल मीडिया पर विशेष नजर

अफवाहों पर लगाम ,सोशल मीडिया पर विशेष नजर

सीतामढ़ी़ : पूजा के मद्देनजर अफवाहों पर लगाम
को सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रहीं
है. इसके लिये अधिकारियों की टीम लगायी गयी
है. साथ ही आतंकी घटना की आशंका के
मद्देनजर भी पूरी तैयारी है. पूजा से लेकर
विसर्जन तक हंगामा करने वालों व असामाजिक
तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
विशेष शाखा पटना के अपर पुलिस महानिदेशक के
आदेश के आलोक में प्रशासन पूजा के दौरान
एहतियात बरतने व असामाजिक तत्वों के खिलाफ
कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही
थानाध्यक्षों को संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर
रखने का आदेश दिया. बैठक में पूर्व में पूजा के
दौरान हुये हिंसक झड़प या तनाव की स्थिति
वाले इलाकों में दंडाधिकारी व सशस्त्र बल की
तैनाती कर विशेष नजर रखने का आदेश दिया
गया.

[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप
हमें भेजिए। ईमेल-
[email protected] या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
[email protected] पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

मुख्यमंत्री ने भोपाल में हुई ब्लैकमेलिंग की घटना पर ली आपात बैठक, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कर दंडित करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस प्रशासन, ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को गंभीरता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *