बेंगलुरुः आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने ‘एक गुमनाम सूत्र से धमकीभरा पत्र’ मिलने के बाद अपने सभी कार्यालय परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अज्ञात सूत्र से धमकीभरा खत मिलने के बाद उसने पुष्टि की और स्थानीय पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल विप्रो को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि 25 मई तक 500 करोड़ रुपये विप्रो ईमेल में दिए तरीक़ों से अदा करे, नहीं तो ड्रोन के ज़रीए विप्रो कैंटीन में राइसीन नाम का ज़हरीला पदार्थ दिया जाएगा.
मेल भेजने वाले का दावा है कि उसके पास एक किलो राइसीन है. अपने दावे को साबित करने के लिए वो 2 ग्राम ये ज़हरीला पदार्थ लिफाफे में रखकर विप्रो के दफ्तर में भेजेगा. इस ईमेल में यह धमकी भी दी गई है कि न सिर्फ कैंटीन बल्कि विप्रो के दफ्तरों के टॉयलेट की सीटों पर भी इस जहरीले पदार्थ को फैलाया जाएगा. ईमेल के मिलने के बाद कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी कार्यालय परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उसने कहा, ‘‘कंपनी के परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हम इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि इस मामले में जांच जारी है.’’
Star Bhaskar Web Live-News Portal