बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के निर्माताओं का कहना है कि उनकी फिल्म देश में इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली
पहली फिल्म बन गई है। ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘काबिल’ के साथ 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘रईस’ ने भारत में सात दिनों में 109.01 करोड़ रुपये
की कमाई कर ली है।
‘रईस’ के निर्माताओं की ओर से जारी बयान के
मुताबिक, फिल्म ने विदेशों में 92 लाख डॉलर की कमाई
की है, जबकि कुछ जगहों से रिपोर्ट आना अभी बाकी
है।
‘रईस’ गणतंत्र दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने
वाली फिल्म बनने के साथ ही 100 करोड़ क्लब में
शामिल होने वाली शाहरुख की सातवीं फिल्म है।
बयान के मुताबिक, “हालिया रिपोर्ट में यह जानकारी
दी गई है कि फिल्म ने सिंगापुर में बॉक्स ऑफिस पर
226,000 डॉलर की कमाई कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
यहां किसी भी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले सप्ताहांत में
सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘रईस’ है।”
बताते चले कि रेड चिलीज और एक्सेल एंटरटेनमेंट
द्वारा निर्मित ‘रईस’ में शाहरुख ने अवैध रूप से शराब
का व्यवसाय करने वाले का किरदार निभाया है।राहुल
ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी
और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं।
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					