इस बार जब आप वोट डालने जायेंगे तो ई.वी.एम. के
साथ आप को एक और बॉक्स निम्नानुसार रखा मिलेगा ।
जिसे VVPAT कहते हैं जैसे ही आप अपना वोट डालने
के लिए EVM पर अपने प्रत्याशी के सामने वाला बटन
दबायेंगे, तो साथ रखे बॉक्स (VVPAT) की डिस्प्ले
विंडो की लाइट जल जाएगी और आपने जिसको वोट
दिया है उस प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न, क्रम
संख्या लिखी हुई एक पर्ची उस में दिखेगी, जो 7
सेकंड्स तक रहेगी जिससे आप जांच लें आप ने किसको
वोट दिया है। फिर वो पर्ची उसी बॉक्स (VVPAT)में
ही गिर जाएगी मतदाता को नहीं मिलेगी।
ये जानकारी सभी के साथ शेयर करें जिससे सब जान
सकें।
नोट:- वो पर्ची किसी को भी नहीं मिलेगी न ही बाद में
दिखाई जाएगी।
धन्यवाद।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में
सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई
गलती हो या
सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई
कॉपीराइट
आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया
जा सके।
Star Bhaskar Web Live-News Portal