स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ आजादी का अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगांठ एवं अखंड भारत दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लोगों के घरों पर ही नहीं दिलों में भी लहरा रहा है। देश-प्रेम का रंग और चटक हो रहा है।

संस्कारधानी के युवाओं ने बुलेट तिरंगा यात्रा निकाली जिसे रिटायर्ड कर्नल राकेश श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने तिरंगा गुब्बारे छोर कर शुरू कराया। यह यात्रा दीनदयाल चौक से शुरू हुई और वन्देमातरम चौक पर समाप्त हो गई ।

इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से नगर के माहौल को देशभक्ति और जोश भर दिया।
Star Bhaskar Web Live-News Portal