छत्तीसगढ़ में पुलिसवालों ने किया 16 महिलाओं
से दुष्कर्म और उत्पीड़न: NHRC राष्ट्रीय
मनावाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ में
पुलिसकर्मियों द्वारा 16 महिलाओं के साथ
बलात्कार, यौन और शारीरिक हमले को लेकर
राज्य सरकार को नोटिस भेजा है।
रायपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिसकर्मियों
द्वारा कथित तौर पर 16 महिलाओं का बलात्कार
किया गया। राष्ट्रीय मनावाधिकार आयोग ने
बलात्कार, यौन और शारीरिक हमले को लेकर
राज्य सरकार को नोटिस भेजा है और कहा है कि
इसके लिए राज्य सरकार परोक्ष रूप से जिम्मेदार
है।
आयोग ने यह भी कहा कि वह 20 अन्य महिलाओं
के बयान दर्ज नहीं कर पाया और एनएचआरसी ने
एक माह के भीतर इन महिलाओं के बयान की मांग
की है। एनएचआरसी ने प्रथम दृष्टतया पाया है
कि छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिसकर्मियों द्वारा 16
महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन और शारीरिक
हमला किया गया है।
पढ़ें- मानवाधिकार आयोग ने एमपी सरकार से
मांगी रिपोर्ट
आयोग द्वारा की जा रही जांच में 20 और
महिलाओं के बयान रिकॉर्ड किए जाने हैं, जिनके
साथ सुरक्षाबलों ने दुराचार का प्रयास किया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बीजापुर जिले के
पेगदापल्ली, चिन्नागेलुर, पेद्दागेलुर, गुंडम और
बर्गीचेरू गांवों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न
किया। पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के प्राइवेट
पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाया।
आयोग ने कहा, “इन घटनाओं की अधिकतर पीड़ित
महिलाएं आदिवासी हैं। हालांकि, किसी भी मामले में
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
(अत्याचार निवारण) अधिनियम लागू नहीं किया
गया। इसी वजह से पीड़िताओं को SC/ST एक्ट
के तहत आने वाली आर्थिक राहत प्रदान नहीं की
गई।”
पढ़ें- महिला से पति के दोस्त ने बनाए संबंध,
गभर्वती होने पर मुकरा अपना वादा
आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य
सरकार को नोटिस भेजकर इस बात का कारण पूछा
है कि क्यों नहीं इसे उनके लिए अंतरिम 37 लाख
रुपये की आर्थिक मदद की अनुशंसा करनी चाहिए।
इसमें बलात्कार की आठ पीड़िताओं के लिए तीन-
तीन लाख रुपये और यौन हमले की छह पीड़िताओं
के लिए दो-दो लाख रुपये और शारीरिक हमले की
दो पीड़िताओं के लिए 50-50 हजार रुपये शामिल
हैं।
Star Bhaskar Web Live-News Portal