पशुपालन विभाग द्वारा गोकुल महोत्सव का द्वितीय चरण दिनाँक-14/03/2017 से जारी है।मंडला: जिले के सभी विकासखंडो में पशुपालन विभाग द्वारा डॉ. एस. एस चौधरी उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएं मंडला के मार्गदर्शन में सभी ग्रामो में शिविर आयोजित किये जा रहे है। शिविरो के माध्यम से ग्रामो के अधिक से अधिक पशुओँ का उनके ग्राम में ही उपचार,दवा प्रदाय, टीकाकरण,बधिया करण , कृत्रिमगर्भाधान एवम् गर्भ परीक्षण इत्यादि कार्य किये जा रहे है।
इसी क्रम में कल विकासखंड नारायणगंज के ग्राम मंगलगंज में गोकुल महोत्सव शिविर आयोजित किया गया जिसमे डॉ. एस एस चौधरी उपसंचालक मंडला एवम् ग्राम के सरपंच कलीराम मर्रापा द्वारा केन्द्रीय बेकयार्ड योजना के तहत 28 दिवसीय मुर्गी चूजो का वितरण हितग्राहियो को किया गया । बकरियो में पी पी आर रोग निरोधक टीकाकरण किया गया। ग्राम के पशुपालको ने पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में कल विकासखंड नारायणगंज के ग्राम मंगलगंज में गोकुल महोत्सव शिविर आयोजित किया गया जिसमे डॉ. एस एस चौधरी उपसंचालक मंडला एवम् ग्राम के सरपंच कलीराम मर्रापा द्वारा केन्द्रीय बेकयार्ड योजना के तहत 28 दिवसीय मुर्गी चूजो का वितरण हितग्राहियो को किया गया । बकरियो में पी पी आर रोग निरोधक टीकाकरण किया गया। ग्राम के पशुपालको ने पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।
उपसंचालक द्वारा सभी ग्राम वाशियो को संबोधित किया गया की विभाग के शिविरो में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविरो एवम् विभागीय योजनाओ का लाभ उठाये ।
शिविर में डॉ. आर.एम् भुरमुदे , डॉ. दिग्विजय , डॉ. जे.एस मसकोले, डॉ. ए. के दुबे , डॉ. एन. एस मरावी , संतोष परते, राजेन्द्र मानिकपुरी, डेलन वायाम्, जितेंद्र चंद्रोल, कृष्ण कुमार शर्मा, नीरज ठाकुर एवम् गौ सेवको ने सहयोग प्रदान किया एवम ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Star Bhaskar Web Live-News Portal