मुंबई। तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में गुजरात का डंका बजा रही मॉडल और एक्ट्रेस अवनि मोदी ने खुद को मोदी की बेटी बताया था। गुजरात के गांधीनगर में जन्मी अवनि ने एक इंटरव्यूं में बताया था कि, एक बार मैं फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बेंगलुरु गई थी।
यहां प्रेस कांफ्रेंस में कई पत्रकार आए हुए थे और सभी बार-बार एक ही सवाल मुझसे पूछे जा रहे थे, कि ‘मिस मोदी, क्या नरेंद्र मोदी से आपका कोई रिलेशन है? क्या नरेंद्र मोदी आपके रिश्तेदार हैं?’
तब इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि ‘नरेंद्र मोदी मेरे सगे तो नहीं, लेकिन उससे भी बढ़कर हैं। मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं। मैं अकेली ही नहीं, बल्कि गुजरात में जितनी भी लड़कियां हैं, वो सब नरेंद्र मोदी की बेटी के समान हैं।’ अवनि बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं।
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					