कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में दो बम धमाकों से दहशत फैल गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। साथ ही पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भर्ती करवा दिया।
दरअसल कानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में बम धमाके से दहशत फैल गई। धमाका काफी जबरदस्त था। इस धमाके में सुरेश कुमार हंसराज (45 वर्ष) तथा उसके पड़ोसी मेघू का बेटा आकाश घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को हैलट अस्पताल ले भर्ती करवा दिया। पुलिस ने बम के अवशेष जांच के लिए अपने पास रख लिए हैं।
गौरतलब है कि आतंकी गतिविधियों का केंद्र कानपुर होने की वजह से शहर में पहले से ही हाई अलर्ट है। कानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर को पुलिस ने चारों ओर से घेर कर सुरक्षित कर लिया है। इस हादसे के बाद बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Star Bhaskar Web Live-News Portal