नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज व्यवस्था दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री एम
वेंकैया नायडू की तस्वीरें आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है और इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए।
आयोग ने एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैबिनेट
सचिव पी.के. सिन्हा से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और
मंत्रियों की तस्वीर लगाना आदर्श आचार संहिता का
उल्लंघन है और इस कारण आधिकारिक वेबसाइट
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएमएवाईएमआईएस.जीआेवी.इन:
से तस्वीरों को तत्काल हटाया जाना चाहिए। आयोग
यह जानना चाहता है कि एेसा पहले क्यों नहीं किया
गया जबकि आदर्श आचार संहिता चार जनवरी से लागू
है।’’ उन्होंने शीर्ष नौकरशाहों से यह सुनिश्चित करने
को कहा कि अन्य मंत्रियों या विभागों की वेबसाइट पर
इस तरह के फोटो ना हों। गौरतलब है कि पंजाब,
उत्तराखंड और गोवा में चुनाव संपन्न हो चुके हैं जबकि
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव होना है।
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					