रिलायंस जियो का नया धमाल। मुफ्त के बाद एकमुश्त मेम्बरशिप
ऑफर। 99 रुपये है एकमुश्त फी। फीस
देते ही आप हो जाएंगे नये प्लान प्राइम ऑफर के
मेम्बर। फायदा ये होगा कि 31 मार्च 2017 से 31 मार्च 2018
तक यानी एक साल तक आप 303 रुपये प्रतिमाह
यानी साल में 3636 रुपये देकर रिलायंस जियो के साथ
जी सकेंगे। इस दौरान प्रतिदिन एक
जीबी डाटा और फ्री वॉयस
कॉल का तोहफा जारी रहेगा।
खास बाते-
ं
रिलायंस जियो का प्लान प्राइम ऑफर
देना होगा- एकमुश्त 99 रुपया, साल में 3636 रुपये
मिलेगा- एक जीबी डाटा हर दिन,
वॉयस कॉल फ्री
170 दिन में जियो से जुड़े 10 करोड़ यूजर्स
हर सेकेंड 7 कस्टमर जियो से जुड़े
जियो ने दिए 100 करोड़ गीगाबाइट इंटरनेट डेटा
जियो ने यूजर्स को दिए अमेरिका के बराबर डेटा
जियो ने अपने यूजर्स को दिए चीन में डेटा खपत
का आधा
जियो का हैप्पी न्यू ईयर 31 मार्च को खत्म हो रहा
है। इस दौरान ग्राहकों को फ्री डाटा और वॉयस
सर्विसेज़ मिल रही है। नयी घोषणा का
एलान रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन और
एमडी मुकेश अंबानी ने किया। रिलायसं जियो
से जुड़ने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ पार करने पर उन्होंने ग्राहकों
का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि खास बात ये है कि ये
उपलब्धि महज 170 दिनों में हासिल की
गयी है। इसका मतलब ये है कि प्रति सेकेंड 7
कस्टमर ने जियो को ज्वाइन किया। इन ग्राहकों 3.3 करोड़ से
अधिक गीगाबाइट यानी 100 करोड़
गीगाबाइट इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया। इसके साथ
ही मोबाइल डेटा के इस्तेमाल के मामले में दुनिया में
पहले नंबर पर पहुंच गया। खास बात ये रही है कि
रिलायंस के यूजर्स ने जितना डेटा का इस्तेमाल किया उतना पूरे अमेरिका
में किया जाता है। यह चीन में उपयोग किए जा रहे डेटा
का आधा है।
Star Bhaskar Web Live-News Portal