ससुराल आने के बाद अपने सपने को साकार करने में जुटी हैं प्राची।
रायपुर: चेन्नई में हुए मिसेज इंडिया 2017 के फाइनल राउंड में रैंप पर जलवे
बिखेरकर रायपुर की प्राची अग्रवाल ने ये खिताब अपने नाम कर
लिया। मॉर्शल आर्ट और योग से खुद को फिट रखने वाली प्राची
एक बच्चे की मां हैं। प्राची बच्चे की परवरिश के
साथ ही पति के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं।
जानिए इनके बारे में…
– चेन्नई में मंगलवार को आयोजित फाइनल राउंड में इंडिया से आए 46 कंटेस्टेंट को
पीछे करते हुए प्राची ने ये खिताब अपने नाम कर लिया।
– ध्यान देने वाली बात है कि ये कॉम्पिटिशन सितंबर 2016 में स्टेट लेवल
पर हुआ था जिसमें प्राची चौथे स्थान पर थीं। फिर इन्हें
सेमी फाइनल राउंड में जाने का मौका मिला।
– खुद को इस खिताब के और तैयार किया, योग व मार्शल आर्ट से खुद को पहले से
ज्यादा फिट कर रैंप पर इस ताज की हकदार बनीं।
– प्राची ने media को बताया कि इस कॉन्टेस्ट के फाइल राउंड में वे
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मेक इन इंडिया थीम पर रैंप कैटवॉक
की।
– मॉर्शल आर्ट में गर्ल्स को ट्रेंड कर सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार करने
वाली प्राची को वहां सोशल वर्क के लिए भी अच्छे
प्वाइंट्स मिले थे।

 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					
