नारायणगंज: आदिवासी समाज की शान में आजादी की लड़ाई के दीवानों में बड़े सम्मान के साथ लिया जाने वाला नाम गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक अमर शहीद महाराजा शंकर शाह व पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के गौरवपूर्ण बलिदान दिवस अवसर पर विकासखंड नारायणगंज में युवा समाज संगठन आजाद 55 द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन । जिसमें सुबह 11:00 बजे से थाना परिसर टिकरिया से रैली के साथ सभास्थल मंगल भवन मैदान नारायणगंज पहुंचे। अतिथियों द्वारा प्रकृति शक्ति बडादेव एवं पुरखों के तैल चित्र पर हल्दी चावल का तिलक व गोंगो कर मंचिय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे उपाध्यक्स जनपद पंचायत के अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उद्बोधन में वर्तमान समाज को शिक्षा जागरूकता की आवश्यकता जैसे विशेष विषयों पर चिंता करना जिससे समृद्ध समाज बने साथ ही सामाजिक समस्याओं का निपटारा सामुदायिक रूप से करने संगठित होकर बात कही गई। वहीँ उद्बोधन में डॉक्टर अशोक मर्सकोले ,बजारीलाल सरवटे, संतु मरावी ,बबलू सोयाम, कमलेश तिलगाम, रेवत सिंह मरावी, आदि द्वारा भी महाराजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के देश के प्रति निस्वार्थ शहादत की विस्तृत व बात रखने से लेकर वर्तमान सामाजिक सांस्कृतिक रीति-नीति नेंग- दस्तूर ,एक सामाज एक विधान, नारी शक्ति, जल-जंगल-जमीन, शिक्षित, समृद्ध, जागरूक समाज को संगठित बनाने पहल व प्रयास करने कमर कसने की बात की गई । उपस्थित दिलीप सैयाम, मोतीलाल धुर्वे, गुलाब सिंह वरकडे, कलीराम मर्रापा, गुलाब सिंह वरकडे, मनोज परते, हीरालाल पन्द्रे, राजेंद्र पट्टा, राजेश विश्वकर्मा, उजियार आर्मो, रतन वरकड़े,झुन्नी लाल सोयाम, वीरू प्रधान,सुद्धे सिंह तेकाम,कर्मचारी अधिकारी व् बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित।

18 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन- प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन।

[स्टार भास्कर संवाददाता, नारायणगंज]
Star Bhaskar Web Live-News Portal



