जबलपुर@ आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा संवाद के माध्यम से पशुपालन के क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने हेतु शासकीय होम साइंस कॉलेज की छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार के संरक्षण में डॉ. शम्पा जैन प्राध्यापक प्राणी शास्त्र ने आयोजित किया ।

कार्यक्रम एस.के बाजपेई उप संचालक के मार्गदर्शन में, डॉ आशा बालानी अतिरिक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जबलपुर ने अपने साथी प्राध्यापकों डॉ. अंकुर खरे, डॉ. सुरभि यादव, श्री प्रतीक नामदेव, श्री राम मूर्ति खरे ने स्वरोजगार संबंधी मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र की विभिन्न योजनाओं से छात्राओं को अवगत कराया । साथ ही छात्राओं से पशु पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा कृषि के साथ पशुपालन व्यवसाय भी अपनाएं। पशुपालन भी ग्रामीण विकास का आधार है। गावों में पशुपालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने के लिए सरकार अनुदान पर ऋण दे रही है। साथ ही स्वरोजगार के बारे में अन्य अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्जुन शुक्ला ने किया l कार्यक्रम में लगभग 130 छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की जिसमे डॉ. साधना केशरवानी, डॉ. वर्षा जैन, डॉ. सूजा सुकुमारन एवं श्रद्धा खापरे का विशेष सहयोग रहा l
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					