अनूपपुर: जिला के एस.ई.सी.एल. हसदेव क्षेत्र अन्तर्गत राजनगर स्थित इन्द्रानगर कालोनी मे बिजली की सप्लाई है, जो की पूर्व तीन दिनो से उक्त कालोनी के ट्रांसफार्मा जल जाने से बिजली पूरी तरह से ठप्प है।
वीडियो– https://youtu.be/MfSlv3halPk
कालरी प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से इंद्रानगर वासीयों ने कल शाम 06:30 बजे ट्रेड यूनियन नेता एच.एम.एस. के केंद्रीय उपाध्यक्ष असरार अहमद सिद्धिकी के अगुवाई मे राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया, स्थिति को देखते हुये रामनगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुँच कर समझौता कराया इसके पश्चात कालरी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द से जल्द उक्त बिजली सप्लाई को बहाल किया जायेगा ।
[संवाददाता@तीरथ पनिका,अनूपपुर (म. प्र.)]
Star Bhaskar Web Live-News Portal