आरबीआई ने घोषणा की है कि नए सुरक्षा फीचर्स के साथ जल्द ही 10 रुपय के नए नोट जारी किए जाएंगे।
इसमें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और मुद्रण वर्ष 2017 अंकित होगा।
इन नए नोटों के नंबर पेनल्स में छपे अंक बाएं से दाएं की ओर होंगे।
पहले तीन अल्फा न्यूमेरिक वर्ण एक ही आकार के बने होंगे। वहीं आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य होंगे।
Star Bhaskar Web Live-News Portal