जबलपुर: पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गठित की गई कोड रेड पुलिस को नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जाने वाली महिलाओं महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए गए थे नवरात्रि पर्व के दौरान कोड रेड टीम के समय में परिवर्तन किया गया था पर्व के दौरान कोड रेड की टीम का समय प्रातः 5 से 9 और शाम 17 से 22 बजे का तय किया गया था.
कोड रेड टीमों को मंदिरों के आसपास पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये गये थे मंदिरों मे प्रातः जल चढाने जाने और दर्शन करने जाने के रास्तों पर भी कोड रेड टीमों द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग की गई थानों के स्टाफ और कोड रेड टीम द्वारा किये गये सामुहिक प्रयास से नवरात्र पर्व पर महिलाओ और बालिकाओ के साथ कोई छेड़खानी की घटना नही हुई साथ ही महिलाओ के साथ चेन स्नेचिंग और बैग स्नेचिंग की घटना भी नही हुई.
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					