संभागीय बालभवन जबलपुर में 27 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले हस्तकला प्रशिक्षण में आर्ट डारेक्टर राज सेनी भी बच्चो को प्रशिक्षण देने जबलपुर आ रहे है. उन्होंने मशहूर धार्मिक सीरियल रामायण सहित शिर्डी के साईं बाबा, पनाह, कन्यादान, अंगारे जैसी कई फिल्मों और सीरियल में सहायक आर्ट डारेक्टर के रूप में काम किया है.
संभागीय बाल भवन सहायक संचालक गिरीश बिल्लोरे जी ने बताया कि सिकल डेवलपमेंट के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण के प्रति बच्चो को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह कार्यशाला में 27 मार्च से 31 मार्चपांच दिवसीय प्रशिक्षण में बच्चो के को देंगे ,जिसमे 5 वर्ष से 16 वर्ष के बालक और और 5 से 18 वर्ष की बालिकाओ के लिए पूर्णत निशुल्क रखा गया है ,इस प्रशिक्षण ने अनाथ और दिव्यांग बच्चो का प्राथमिकता दी गई है, जिन बच्चो का किसी कारण वश पंजीयन नहीं हो सका है वह बच्चे 25 मार्च शनिवार तक अपना पंजीयन करा सकते है.
प्रशिक्षण सत्र रोजाना 11 बजे शाम 5 बजे तक चार सत्रों में संभागीय बालभवन में संचालित होगा.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					