नई दिल्ली: कैशलेस इंडिया को बढ़ावा देने वाली केंद्र सरकार को पैट्रोल पंप वाले सोमवार से झटका देने के लिए कमर कस रहे हैं। देश भर के सभी पैट्रोल पंप
सोमवार से क्रैडिट और डैबिट कार्ड से पेमेंट लेने से इंकार कर देंगे। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो कैशलेस इंडिया को फॉलो करते हुए कार्ड से
पेमेंट कर रहे हैं।
ये है मामला
दरअसल मामला बैंकों और पैट्रोलियम डीलर के बीच
उलझा हुआ है। बैंक द्वारा प्रति ट्रांजैक्शन 1% चार्ज
वसूला जा रहा है। जिससे नाराज पैट्रोलियम डीलर्स ने
क्रैडिट और डैबिट कार्ड पेमेंट का ही बहिष्कार कर
दिया है। अगर वहीं पैट्रोल पंप पर सिर्फ कैश में
ट्रांजैक्शन चलता रहा तो लाखों गाड़ी वालों को भारी
दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
क्रैडिट और डैबिट कार्ड द्वारा पैट्रोल पंप पर पेमेंट
एक्सेप्ट नहीं करने का मामला उस समय आया है जब
केंद्र ने पैट्रोल पंप पर कैशलेस पेमेंट करने पर 0.75%
कैशबैक का ऑफर देने की बात की थी।
Tags NEWS
Check Also
चीतों के नामकरण को लेकर PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव- जानें मन की बात में क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक …
Star Bhaskar Web Live-News Portal