
अब आ गया है 4जी स्मार्ट
डस्टबीन
साफ सफाई की ओर लोगों का
ध्यान बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क के
स्टार्टअप”सेंसिटी”मैं सड़कोंके
लिए स्मार्ट डस्टबीन बनाया है
जिसे उन्होंने” टेट्रा बिन” नाम
दिया है। इस 10 दिन की खास बात
यह है कि इसमें कचरा डालना एक
गेम है, जिसमें हवा में उड़ते
चमगादड़ और जमीन पर बैठे कुत्ते”
फीड मी” कहते हैं। डस्टबिन में
कचरा डालने पर कुत्तों को खाना
मिलता है, वही कचरा डालने वाले
शख्स को रिकॉर्ड कोड मिलता है।
इसमें 4 जी टेक्नोलॉजी की
वाईफाई सुविधा भी है, जिससे आप
कई जानकारियां हासिल कर सकते
हैं।
इस खबर पर अपनी राय अवश्य दें
(Comments)
Star Bhaskar Web Live-News Portal