अफगानिस्तान में IS आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए अमेरिका ने गुरुवार को ‘सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम’ गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों को निशाने बनाते हुए नंगरहार प्रांत में लगभग 10 हजार किलो का यह शक्तिशाली बम गिराया गया है। अमेरिका के हथियारों के जखीरे में काफी वक्त से शामिल इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है।
GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम के इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ यानी ‘सभी बमों की मां’ भी कहा जाता है। इसका वजन 21, 600 पाउंड यानी 9,797 किलो है। यह GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है। अमेरिका ने इसका इस्तेमाल पहली दफा किया है।
बताया जा रहा है कि इस बमबारी के निशाने पर नंगरहार प्रांत में ISIS द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगें थीं। जिस इलाके में यह कार्रवाई की गई है, वह पाकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक है। अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस बमबारी के चलते IS को कितना नुकसान हुआ है, विस्तृत जानकारी का फिलहाल इंतजार किया जा रहा है।
 Star Bhaskar Web Live-News Portal
Star Bhaskar Web Live-News Portal
				 
		