जबलपुर: हरियाणा के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी आज शनिवार 28 जनवरी को जबलपुर आयेंगे । श्री सोलंकी का चंडीगढ़ से वायुयान द्वारा सुबह 11.20 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा । आप डुमना विमानतल से सुबह 11.40 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां पं. दीनदयाल उपाध्याय व्याख्यानमाला में “एकात्म मानव दर्शन में सुशासन का महत्व” विषय पर व्याख्यान देंगे । हरियाणा के राज्यपाल श्री सोलंकी दोपहर 12.45 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से रवाना होंगे तथा दोपहर 12.55 बजे होमसाइंस कॉलेज के आडिटोरियम पहुंचेंगे । वे यहां विकलांग सेवा भारती के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा संस्था के नये भवन का शुभारंभ करेंगे । श्री सोलंकी दोपहर 1.35 बजे डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 2.15 बजे डुमना विमानतल से कोलकता प्रस्थान करेंगे । [स्टार भास्कर]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में
सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई
गलती हो या
सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई
कॉपीराइट
आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया
जा सके।
Star Bhaskar Web Live-News Portal