स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ रोटरी फ्रेंड्स 20-20 रोटरी क्लब जबलपुर, रोटरी ईस्ट, रोटरी एक्सिलेंस एवं रोटरी संस्कारधानी द्वारा शाम-ए-गज़ल का आयोजन रोटरी आहूजा हाल में किया गया जिसमे गज़ल गायक रंजन देवनाथ “रंज” द्वारा गजलों का शमां बाँधा गया। रोटरी क्लब में पधारे सभी सदस्यों व्दारा गजलों का आनंद लिया गया ।
रोटरी 20-20 के आयोजक प्रेम विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व अध्यक्ष प्रभात दुबे, विजय पाण्डेय, लोकेश चौबे, एन के श्रीवास्तव, अवतार सिंह छग्गर, डा संजय छतानी, मनु शरत तिवारी, लोकेश चौबे, जेपी सिंह, अंजू भार्गव, सरला धर, उपस्थित रहे ।
Star Bhaskar Web Live-News Portal