जबलपुर। स्वच्छता एप डाउनलोडिंग व
शहरवासियों की भागीदारी में जबलपुर गुरुवार को भी
देश में दूसरे नंबर पर बना रहा। मंगलवार को ही
जबलपुर ने अहमदाबाद को पीछे कर यह उपलब्धि
हासिल की थी। ग्वालियर नंबर-वन पर कायम है।
देश के बड़े-बड़े शहर टॉप टेन में भी स्थान नहीं
बना पाए हैं। पिछले साल देश का सबसे स्वच्छ शहर
चुना गया मैसूर 28वें नंबर पर है। स्मार्ट सिटी के
लिए घोषित पहले 20 शहरों में नंबर-वन रहा
भुवनेश्वर पहले 100 शहरों की सूची में भी शामिल
नहीं हो सका है। भुवनेश्वर 109वें स्थान पर है।

Star Bhaskar Web Live-News Portal