थाना गंज पुलिस द्वारा 10 किलो अवैध गांजा सहित 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
रायपुर: थाना प्रभारी गंज मोहसीन खान द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना स्टाफ को लेकर दिनांक 30.7.17 के लगभग 03.40 बजे दोपहर को केनाल रोड तिराहा के पास जेल रोड पर बस से उतर कर बस स्टैण्ड जाते समय

1 व्यक्ति जिसका नाम जयप्रकाश पाण्डेय पिता रामसजीवन पाण्डे उम्र 37 साल निवासी ग्राम देवरी आमघाट थाना पडरी ,जिला मिर्जापुर यूपी को 1 काले रंग के बैग मे गांजा ले जाते हुए पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर बैंग मे रखे 10 किलो गांजा मादक पदार्थ पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना गंज मे धारा 20 बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही गयी है।
[स्टार संवाददाता@प्रियंका शुक्ला ,रायपुर(छ.ग)]
Star Bhaskar Web Live-News Portal
