अनूपपुर: मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों मे व्यापक भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसका एक प्रमुख कारण है कि शासन के विभिन्न विभागों मे कई अधिकारी व बाबू वर्ग के कर्मचारी जो लगातार तीन वर्षों से पदस्थ हैं, जब कि नियमानुसार तीन वर्ष से अधिक एक स्थान पर पदस्थ नही रह सकते।
उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुये शिवसेना राज्य उपप्रमुख मा. राजवीर पनिका व शहडोल संभाग प्रमुख मा. संजीव कुमार गुप्ता ने दिनांक 23/10/2017 को श्रीमान बी.एम. शर्मा जी, (कमिश्नर शहडोल संभाग) को ज्ञापन सौंपा, जिसमे यह माँग किया गया है कि संभाग मुख्यालय मे वे सभी अधिकारी तथा बाबू वर्ग के कर्मचारी जो तीन वर्षों से लगातार पदस्थ हैं, उनका स्थानांतरण तत्काल किया जावे, जिससे की भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर अंकुश लगाया जा सके, उक्त ज्ञापन को सहजता से स्वीकार कर श्रीमान संभागायुक्त महोदय ने अपनी सहमति देते हुये कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिये यह एक अच्छी पहल है, शिवसेना के इस पहल का हम स्वागत करते हैं ।
तीरथ पनिका,
संवाददाता – स्टार भास्कर न्यूज़ अनूपपुर (म.प्र.)
Star Bhaskar Web Live-News Portal