स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ जबलपुर । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए घर पर ही रहे सुरक्षित रहे । ये जागरूकता फैला रहे 8 वर्ष के सत्यव्रत चांदोरकर जो महात्मा गांधी की वेशभूषा में सफेद धोती साथ मे चरखा और स्लोगन के साथ संदेश दे रहे महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर राइट टाउन निवासी कक्षा दूसरी के छात्र है ।
रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर