Breaking News

7 माह से नही हुई बैठक, कई कार्यो के साथ ही सभी के भुगतान अटके।

​कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद भी नही हो रहा काम प्रधानमंत्री से लेकर नगर पंचायत परिषद तक एक ही दल की फिर भी नतीजा सिफर।

देवास: हाटपीपल्या (नि.प्र.) नगर के लोगो ने यह सोच कर भाजपा की परिषद बनाई थी की केन्द्र से लेकर सांसद ,विधायक, एक ही दल के है व परिषद भी इनकी बनी तो नगर मे चहुमुंखी विकाश होगा नगर की काया कल्प होगी पर अब नगर की जनता अपने आप को ठगासा महसूस कर रही है हर बार परिषद में अध्यक्ष किसी ओर दल का क्षेत्र का विधायक किसी ओर दल का सांसद किसी ओर दल का प्रदेश की सरकार किसी ओर की केन्द्र में किसी ओर दल की सरकार होने के कारण नगर का विकाश नही हो रहा था पर जब अब सभी ऊपर से नीचे तक जनता ने कड़ी जोड दी है तो आपसी तालमेल के अभाव में नगर विकाश रूकापड़ा हुआ है जनता जाये तो जाये कहा?

यहा पर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, व परिषद भाजपा की होने के बाद भी समस्य जस की तस बनी हुई है।

इसी के चलते नगर परिषद की बैठक कई महिनो से नही होना ,प्रभारी सीएमओ. के भरोसे नगर परिषद चलना आदी कई ऐसी समस्या है जो की विकाश कार्य को अवरूध कर रही है बस स्टेण्ड का कामप्लेक्स चालू नही करवा पाना ,देवगढ़ तोराहे पर बने कामप्लेक्स की दुकाने आवंटीत नही कर पाना ऐसे कई गम्भीर व जरूरी काम है जिनके नही होने से नगर परिषद को लाखो रूपेय माह का नुकशान हो रहा है।
काम नही होने से मंत्री दीपक जी जोशी धुमली हो रही है!

स्थानीय नगर परिषद की बैठक करीब 7 माह से भी अधिक समय से नही होने के कारण नगर की व्यवस्था चरमरा गई है। बढ़े से लेकर छोटे छोटे कार्य भी नहीं होने के कारण आमजन परेशान है। परिषद के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अन्य जवाबदार जनप्रतिनिधि भी इस अव्यवस्था से बेखबर बने हुए है। सूत्रों के अनुसार नगर परिषद की पिछली बैठक करीब 12 दिसंबर को हुई थी उसके बाद से ना तो परिषद की और नाही पी. आय. सी. की बैठक हुई हैं। किसी भी संस्था द्वारा कार्य करने के लिए समय समय पर बैठक करना आवश्यक होता हैं मगर आमजन को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने वाली महत्वपूर्ण संस्था इस प्रकार लापरवाह बनी हुई है समझ से परे है।महत्वपूर्ण तो यह है की वर्ष भर की कार्ययोजना के लिए बनने वाला परिषद का बजट भी पेश नहीं हो सका है जबकी मार्च अप्रैल मे परिषद का बजट पेश होना था। वही चुनाव के समय जनता से किये वादे व विकास के महत्वपूर्ण कार्य शुरू ही नही हो सके है। खास कर पेयजल के लिए लगाई गई लारी का भुगतान,मोटरपंप वाईडंर, समाचार पत्रों के टेन्डर विज्ञप्तियो के बिलों का भुगतान महीनो से रूके पडे है।लोगों का मानना है की नगर मे व प्रदेश मे अलग अलग दल की सरकार रहती है तो विकास कार्य करने मे परेशानी आ सकती है मगर यहाँ तो न.प. अध्यक्ष, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सभी एक ही दल के है उसके बाद भी विकास कार्य नहीं होना जवाबदार जनप्रतिनिधि की लापरवाही दर्शाता है।

जवाबदार का कहना
सभी से विचारविमर्श कर के शीघ्र ही परिषद की बैठक कर सभी के भुगतान सहित सभी कार्य को सुचारु रूप से शुरू किया जायेगा।

श्रीमति माणक बापूलाल धोसरिया अध्यक्ष नगर पंचायत परिषद हाटपीपल्या



[पत्रकार @अनिल धोसरिया हाटपीपल्या]

[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]

TRUSTED SOURCE FOR NEWS

अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|

नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।

About WFWJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *