जबलपुर | 15 नवम्बर 2018
स्टार भास्कर डेस्क@ शासकीय आदर्श आई टी आई जबलपुर में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में विभिन्न जिलों से आये लगभग 400 प्रशिक्षार्थीयों ने भाग लिया। जिसमे 324 प्रशक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की।टाटा मोटर्स लिमिटेड से आये अधिकारियों ने विभिन्न व्यवसाय के 283 ट्रेनीज का इंटरव्यू के बाद प्रारंभिक चयन किया है।
इस अवसर पर इंटरव्यू पैनल में प्रतिष्ठान की ओर से सुजीत कुमार (मैनेजर HR) एवम आईटीआई की ओर से ललित कुमार डेहरिया (संभागीय नोडल अधिकारी) उपस्थित रहे। संयुक्त संचालक आर. के. द्विवेदी एवम प्राचार्य आर. के. कोष्ठी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित प्रशिक्षार्थयों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।