Breaking News

मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले लड़के ने, जाने कैसे खड़ी कर दी 300 करोड़ की कंपनी

मुम्बई। आप को जानकर हैरानी होगी की कंप्यूटर एंटीवायरस ‘Quick Heal’ के पीछे किस आदमी का हाथ है और कैसे उसने एक छोटी सी दुकान से इतनी
बड़ी कंपनी खड़ी कर दी। कैलाश काटकर ‘Quick Heal’ के चेयरमैन और सीईओ हैं। काटकर एक गरीब परिवार में जन्में और दसवीं तक पढ़ाई कर सके।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण एक मोबाइल की दुकान पर काम किया।
उसके बाद वह मुंबई चले गए जहां उन्होंने कुछ महीनों
मोबाइल और कंप्यूटर की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद
वह मोबाइल और कंप्यूटर के बारे में काफी कुछ जान
चुके थे जिसके बाद उन्होंने पुणे में अपनी खुद की दुकान
खोल ली।
अपनी 15 हजार की बचत से उन्होंने यह दुकान खोली
जिसे वह अकेले चलाते थे। जब दुकान चलने लगी तो
उन्होंने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोची। और तभी
उन्हें एंटीवायरस का आईडिया आया। अपने छोटे भाई
की मदद से उन्होंने एंटीवायरस बनाया जिसका नाम
‘Quick Heal’ रखा।
आज ‘Quick Heal’ एंटीवायरस लोगों की पहली
पसंद है। आज उनकी कंपनी में 600 से ज्यादा लोग
काम करते हैं। इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी इसे
काफी पसंद किया जा रहा है।

About WFWJ

Check Also

विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर की अलग ही चमत्कारिक कहानी।

​इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में विश्व प्रसिद्ध गणेश मंदिर की अलग ही चमत्कारिक कहानी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *