Breaking News

प्रदेश के 3 लाख 71 हजार 500 शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी।

भोपाल- प्रदेश के 3 लाख 71 हजार 500 शिक्षकों को
गर्मी की छुट्टी
नहीं मिलेगी। राज्य सरकार इसके बदले
शिक्षकों को अर्जित अवकाश (ईएल) देने पर विचार कर
रही है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने
शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस पर इसी माह
फैसला हो सकता है।

क्यों पड़ी जरूरत-

प्रदेश में हर साल सरकारी स्कूल 16 जून से
खुलते हैं, लेकिन अगस्त तक का समय शिक्षकों
की ट्रेनिंग, छात्रवृत्ति, नि:शुल्क किताब, साइकिल,
ड्रेस वितरण और स्वतंत्रता दिवस समारोह आदि में गुजर जाता
है। ऐसे में सितंबर तक पढ़ाई का माहौल नहीं बन
पाता। इसलिए गर्मी की
छुट्टी न देकर ये सभी काम पहले
ही निपटा लिए जाएं और 16 जून से
ही पढ़ाई शुरू की जा सके।

अभी मिलती हैं 36 छुट्टी

शिक्षकों को अभी मई और जून माह में एक से डेढ़
माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया
जाता है, वहीं 13 आकस्मिक अवकाश
(सीएल) और तीन वैकल्पिक अवकाश
दिए जाते हैं। 10 दिन फुल-पे मेडिकल और 10 दिन हॉफ-पे
मेडिकल दिया जाता है। जबकि अन्य विभागों के कर्मचारियों को
ग्रीष्म अवकाश न देकर साल में दो बार 15-15 दिन
की ईएल दी जाती है।

शिक्षक भी हैं तैयार-

ग्रीष्म अवकाश खत्म करने को लेकर शिक्षक
संगठन भी तैयार हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस के
प्रवक्ता आशुतोष पाण्डेय कहते हैं कि वैसे भी
स्कूल चलें हम अभियान, उत्तर पुस्तिकाएं जांचने, जनगणना,
पशुगणना, मतदाता परिचय पत्र पुनरीक्षण कार्य
सहित अन्य अभियानों के कारण शिक्षकों को ग्रीष्म
अवकाश का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। ईएल
मिलने से ये फायदा होगा कि जब शिक्षक को जरूरत
होगी, तब उसे छुट्टी मिल
जाएगी।

दीप्ति गौड़ मुकर्जी, सचिव, [स्कूल
शिक्षा विभाग] ने बताया कि शिक्षकों की
ग्रीष्मकालीन ट्रेनिंग को देखते हुए
आयुक्त लोक शिक्षण की ओर से यह प्रस्ताव
आया है। सभी पहलुओं पर विचार कर निर्णय
लेंगे।

कितने शिक्षक है ?
लेक्चरर- 5500
उच्च श्रेणी शिक्षक-32 हजार
सहायक शिक्षक- 45 हजार
हाईस्कूल व हाईसेकेंडरी प्राचार्य- 5500
वरिष्ठ अध्यापक- 33,500
अध्यापक- 80 हजार
सहायक अध्यापक– 1.30 लाख
संविदा शिक्षक– 40 हजार [एजेंसी] [डायरेक्टर-शैलेष दुबे]

About WFWJ

Check Also

सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ समय पर मिले – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *