Breaking News

पायलट को नहीं दिखा रनवे, फ्लाइट में सवार थीं खेल मंत्री

भो
भोपाल : कोहरे के
कारण पायलट को नहीं
दिखा रनवे, फ्लाइट में
सवार थीं खेल मंत्री
Post on: January 9, 2017 
Editor  0
पाल : मध्य प्रदेश की राजधानी
भोपाल में घने कोहरे की वजह से
एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट को
नागपुर डायवर्ट करना पड़ा है.
पायलट को कोहरे की वजह से रनवे
नजर नहीं आ रहा था. इस फ्लाइट में राज्य की
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी सवार थीं.
दरअसल, राजधानी भोपाल सोमवार सुबह से घने
कोहरे के आगोश में है. इस वजह से विजिलिबिटी
काफी कम होने की वजह से एयर इंडिया की
दिल्ली फ्लाइट के पायलट को रनवे नजर नहीं आ
रहा था.
बताया जा रहा है कि कोहरा काफी घना होने की
वजह से एय
र इंडिया की फ्लाइट आसमान में चक्कर लगाती
रही. पायलट काफी समय तक एटीसी से लैंडिग का
सिग्नल मिलने का इंतजार करता रहा, जिसके बाद
फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दि
या गया.
वहीं, खराब मौसम का असर जेट एयरवेज की
मुंबई-भोपाल फ्लाइट पर भी पड़ा है. जेट एयरवेज
की फ़्लाइट S2-4171 को रद्द कर दिया गया
है. इस वजह से भोपाल एयरपोर्ट पर यात्रियों को
काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. पहाड़ों पर
हुई बर्फबारी और उत्तर भारत में बारिश का असर
मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर आ रहा है.
राजधानी भोपाल के अलावा विदिशा, होशंगाबाद
सहित कई जिलों में सुबह मौसम के मिजाज बिगड़े
हुए है. बर्फीली हवाओं का असर आम जनजीवन
पर नजर आ रहा है.

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *