स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ हॉकी मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान हॉकी मध्य प्रदेश के सचिव द्वारा दिनांक 17 मार्च से हरियाणा में आयोजित सब जूनियर मेन हॉकी चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश की 18 सदस्य टीम की घोषणा कर दी गई है । लोग बहादुर द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश हॉकी इंडिया की टीम अपना पहला मैच 17 मार्च 2021 को यूपी के विरुद्ध खेलेगी टीम 14 मार्च 2021 रविवार को रवाना हो रही है।
टीम के कोच राकेश गढ़वाल एवं मैनेजर प्रवीण यादव जबलपुर होंगे टीम इस प्रकार है :- गोलकीपर पवन मेवाड़ी शाजापुर, निखिल सूर्यवंशी उज्जैन, प्रशांत राजपूत इटारसी, जितेंद्र सोंधिया उमरिया, समर अली जबलपुर, योगेश कुशराम बालाघाट, शमीम अंसारी उमरिया, सौरभ कहार जबलपुर, मनीष गुप्ता, विवेक कुमार जबलपुर, विनय मानिक ग्वालियर, सौरभ इंदौर, सौरभ सहारे बालाघाट, नवीन सिंह सतना, प्रशांत तोमर इटारसी, अदनान खान सिवनी, आरम अंसारी इंदौर, कार्तिकेय दमोह, प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर दिग्विजय सिंह सचिव मध्य प्रदेश संघ, अध्यक्ष नितिन हॉकी मध्य प्रदेश, विजय वर्मा, डीएल गौर, अजय टंडन, संतोष राजपूत जिला खेल अधिकारी, ललित नायक, जागेश सिंह तोमर, दीपक जैन, एवं हॉकी के अन्य पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर)