स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ सर्वहित शिक्षा समिति द्वारा ग्राम पिपरिया खमरिया कुंडम रोड स्थित व्यायाम शाला में समिति के अध्यक्ष इंजीनियर प्रभात दुबे द्वारा सुबह सुबह कसरत एवं व्यायाम हेतु अत्याधुनिक मशीनें व्यायाम शाला में दान दी गई । इस कार्यक्रम में पनागर विधानसभा के विधायक सुशील तिवारी इंदु एवं रानीदुर्गावती विश्व विद्यालय के कंट्रोलर रोहित कौशल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर विधायक इंदु तिवारी ने सर्वहित शिक्षा समिति द्वारा किये जा रहे । कार्यो की सराहना करते हुए आज के दौर में समाज मे स्वास्थ शरीर को जीवन की सबसे बड़ी पूँजी बताया आज हर व्यक्ति को अपनी सेहत और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है ऐसे समय सर्वहित शिक्षा समिति द्वारा समाज मे चाहे शिक्षा हो या खेलकूद या सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में आगे आकर उत्साहजनक कार्य किया ।
इस अवसर पर समिति के सचिव ओम तिवारी, अविनाश तिवारी, मोहित यादव, रोहित यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर