जबलपुर। मौका था ‘‘वन्डर वूमन क्लब’’ की पहली लेडीस मीट का जिसमें क्लब की फाउन्डर मेम्बर रीता अरोड़ा ने बताया कि जबलपुर में बहुत से महिला क्लब हैं जिसमें सिर्फ एंटरटेनमेंट होता है। शुरूआत में तो सब समाज में अच्छा करने को संकल्पित होते हैं परन्तु समय बीतने पर वे सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित रह जाते हैं। साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी एवं डी.एस.पी. सुरेखा परमार द्वारा दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई, फिर सूफियाना थीम में सभी क्लब मेम्बर्स ने रैम्प वाॅक किया जिसे जड्स किया झलक ग्रुप की सान्या परवानी और स्वाती दुबे ने।
क्लब मेम्बर्स ने बहुत सी परफारमेंस दी जिसमें- भानू भाटिया, स्वाती मल्होत्रा एवं साया वर्मा, रिधिमा ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तनु अरोरा, शिखा माकन, सीमा मरवाह, नेहा माकन, मीनू ढल एवं रमी वर्मा का विशेष योगदान रहा। रैम्प वाॅक में विनर रहीं साया वर्मा, भानु भाटिया सेकेन्ड रनरअप रिधिमा फस्र्ट रनरअप रहीं।