दमोह | 17 नवम्बर 2018
स्टार भास्कर डेस्क@ जिले के पटेरा नगर में दमोह कलेक्टर विजय कुमार जे, एसपी विवेक अग्रवाल ने पटेरा नगर के बड़ा बाजार स्थान का निरीक्षण किया। 20 तारीख को कांग्रेस पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया का आगमन है।
हेलीपैड उतारने की जगह का निरीक्षण हटा एसडीओपी कमल जैन, एसडीएम नाथूराम गोड, टी आई पटेरा इस्माइल खान अन्न पटेरा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
संवाददाता@ उपेन्द्र प्यासी,दमोह