स्टार भास्कर डेस्क/नारायणगंज@ सर्वहित महा कल्याण वेलफेयर फाउंडेशन पूरे मध्यप्रदेश में विगत 4 वर्षों से चिटफंड कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की राशि वापस न करने के विरोध में आज ज्ञापन सौपा।
पूरे मध्यप्रदेश में शासन के द्वारा चिटफंड कंपनियों के जो एजेंट है उन पर आपराधिक मामले दर्ज करवाकर तथा मानसिक प्रताड़ना देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है । इस सिलसिले में सर्वहित महा कल्याण वेलफेयर फाउंडेशन ने थाना टिकरिया में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी ।
रिपोर्ट@सूरज सोनी,नारायणगंज)