स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ मां नर्मदा के अवतरण दिवस पर वार्ड क्र 74 में विकास समिति द्वारा खेरमाई प्रागण मे भगवान शिव शंकर जी का मां नर्मदा जी के जल से अभिषेक किया गया। क्षेत्र की जर्जर हो चुकी अमखेरा सड़क, नर्मदा पेयजल से वन्चित क्षेत्र वासियो ने प्रार्थना की- हे प्रभु जबलपुर सांसद, महापौर, पनागर विधायक, नगर निगम को सद्बुद्धि प्रदान करें ।
इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय संगठन एवं समीक्षा विभाग डॉ सत्येंद्र यादव, श्रीमती मंजू यादव, रीना सिंह, पूर्व सरपंच सत्तो बाई, सुरेंद्र सिंह चौहान गन्नू, रघुवीर कुशवाहा, सत्यम चौकसे, अमित सिंह, विकास पटेल, रमन मिश्रा, संजीव मिश्रा, किट्टू नामदेव, चंदू यादव, बड़े बुजुर्ग महिलाएं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।
स्टार भास्कर न्यूज
बीएमसी क्लब की 51 महिलाओं ने किया सुहागलें का आयोजन एवं मनाया बसंत पंचमी
जबलपुर । ब्राह्मण महिला परिषद की बहनों ने मिलकर बसंत पंचमी का आयोजन किया साथ में 51 महिलाओं की उपस्थिति में सुहागलों का कार्यक्रम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्नेह नगर में किया गया । मां सरस्वती की पूजा आराधना के साथ सुहाग लो का विधि विधान से पूजा करके कार्यक्रम संपन्न किया । जिसमें आज की आयोजिका ममता तिवारी आशा शर्मा जागृति शुक्ला सुनीता तिवारी कल्पना तिवारी रही सभी को सुहागिनों का सामान जिसमे चूड़ी, बिंदी, आलता आदि वितरित की गयी ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कविता रिछारिया, ममता तिवारी, आयु तिवारी, राजलक्ष्मी पांडेय, प्रतिभा पानी, मंजुल तिवारी, स्वतंत्र, मांडवी, अनुराधा,रमा, रूचि तिवारी, रागनी, योजना, सुनीता, विनीता, कल्पना तिवारी, शिवा, कल्पना शुक्ला, विद्या उपाध्याय, विनीता तिवारी, रमा मिश्रा, श्वेता गोंटिया, प्रतिभा उपाध्याय, प्रज्ञा पाठक, मंजू तिवारी, आदि उपस्थित रहे ।
स्टार भास्कर न्यूज
नशा मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने युवा : राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल
जबलपुर । शांतम प्रज्ञा मिशन एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में गोहलपुर नर्मदा नगर स्थित शांतम प्रज्ञा आश्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का शांतम प्रज्ञा आश्रम में आगमन हुआ। इस पुनीत अवसर पर सांसद श्री पटेल ने भारत माता के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की ।
राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चले और नशा मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे । किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए युवाओं का नशा मुक्त होना आवश्यक हैं। सांसद राजमणि पटेल ने शांतम प्रज्ञा आश्रम नशामुक्ति केंद्र में उपचार ले रहे मरीजो को नशामुक्त होने पर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पटेल, डॉ स्वप्निल अग्रवाल मनोचिकित्सक, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी टीकाराम कोष्टा, कांग्रेस नेता विजय पटेल,अनुराग पटेल, केंद्र निदेशक मुकेश सेन, राकेश सेन, रोहित सिंह, हेतलाल पटेल, डॉ. आरएस सेन, संतोष अहिरवार, अजय सराफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्टार भास्कर न्यूज
संगीतमयी भागवत में सुखदेव आगमन, ध्रुव चरित्र ,अजामिल व प्रहलाद कथा का वाचन हुआ
जबलपुर । रविवार को सिद्ध बाबा वार्ड में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के तीसरे दिवस भाजपा सदस्य अंजली दीपक नाहर ने बताया कि राधा कृष्ण की अनुकंपा से एवं श्री बांके बिहारी लाल की असीम कृपा से एवं समस्त नगरवासियों एवं समस्त मातृशक्तियों के सहयोग से अपने क्षेत्र सिद्ध बाबा वार्ड में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है । जिसमें भागवताचार्य पूज्य पूज्या देवी भगवती प्रिया जी महाराज के मुखारविंद से अमृत रूपी कथा वाचन किया जा रहा है भागवत कथा के तृतीय दिवस आज सुखदेव आगमन ध्रुव चरित्र अजामिल व प्रहलाद कथा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया । जिसमें समस्त क्षेत्रवासी भक्तगण शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे ।
इस अवसर पर हुकुम सिंह, शुभम सिंह, धनवती बाई, गायत्री सिंह, अंजली नाहर , दीपक नाहर, संतोष सिंह, अभिलाषा सिंह, प्रकाश सिंह, शिव,कन्हैया राजपूत, संदीप तिवारी, कमलेश दुबे, संजू भैया, गुड्डू प्रजापति, प्रभात सोनी, विकास दहिया, सहित सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर)