स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ वैश्विक महामारी कोरोना काल के संक्रमण में रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार बड़े ही उत्साह के साथ घर पर ही रहकर मनाया गया।
भाई बहन का स्नहे और सम्मान को समर्पित रक्षा बंधन पूरे शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे परिवार के साथ में होने के कारण उत्साह अधिक रहा। हाथ से बनी राखियां अपने भाई के माथे पर मंगल तिलक के बाद कलाई पर राखी बांधकर भाई की लंबी आयु और स्वास्थ्य अच्छा रहे ईश्वर से मंगलकामना की और भाई ने भी बहन की रक्षा का दायित्व निभाने संकल्प लिया ।
चूंकि महामारी का समय था तो घर की बनी मिठाई, खीर, और लड्डू का आनंद सभी बच्चों ने स्वाद लिया ।
(रिपोर्ट@अमित सोनी,जबलपुर)